Monday, Jul 7 2025 | Time 03:49 Hrs(IST)
बिजनेस


अंतरिक्ष में भी तैयार की गई है बियर, 9 बियर जो दुनिया में सबसे महंगी है !

अंतरिक्ष में भी तैयार की गई है बियर, 9 बियर जो दुनिया में सबसे महंगी है !
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हम सभी जानते है कि शराब हमारे सेहत लिए बहुत हानिकारक होती है. लेकिन ये जानकर भी लोग शराब का सेवन करते है. वोदका, रम, स्कॉच और व्हिस्की के रूप में लोग शराब को बहुत पसंद करते है. इसके साथ ही गर्मियों के मौसम में लोग बियर पीना बहुत पसंद करते है. ऐल्कोहॉलिक ड्रिंक में बियर दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा खपत होने वाली ड्रिंक है. दुनिया में चाय के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला ड्रिंक बियर है जिसे जौ से बनाया जाता है. शराब की तरह ही बियर भी कई ब्रांड में बाजारों में मौजूद है. लोग अक्सर अपने पसंदीदा ब्रांड की बियर पीते अथवा अपने दोस्तों से उस ब्रांड के बारे में चर्चा भी करते है.

 

अक्सर ये भी देखा जाता है कि बियर पीने और पिलाने वाले खर्चे की परवाह नहीं करते है. इसके साथ ही ज्यादातर लोग कुछ ऐसे ब्रांड्स के भी बियर पीते है जो बहुत महंगे होते है. ज्यादातर लोग 200 से 1000 रूपए तक की बियर पीते है. लेकिन इस दुनिया में कुछ बियर ऐसी भी जो इतनी महंगी है कि एक बार के लिए बियर पीने वालों का भी सर चकरा जाए. दुनिया की सबसे महंगी बियर का दाम लगभग 5 लाख डॉलर है. जिसका भारतीय रुपए में 4.69 करोड़ रुपए के करीब है. आइये जानते है दुनिया के सबसे महंगे बियरों के बारे में,

 

ऑलसोप्स आर्टिक एले

ऑलसोप्स आर्टिक एले की बियर को बीते साल ही बेचा गया. इसे 500 मिलियन डॉलर में बेचा गया था, जिसका भारतीय मूल्य लगभग 4.69 करोड़ रुपए है. इस बियर को एक नीलामी में बेचा गया था. इस बियर की इतने महंगे बिकने की कारण ये है कि ये लगभग 140 साल पुरानी थी.

 

अंटार्कटिक नेल एले

अंटार्कटिक नेल एले बियर आम बाजारों में नहीं मिलती है. ये बियर 140 पुरानी बियर थी. इस बियर की खास बात ये है कि इसमें एल्कोहॉल की मात्रा सिर्फ 10 प्रतिशत ही होती है. इस बियर को अंटार्कटिक हिमशैल से पिघले पानी से तैयार किया जाता है. इस बियर की 500ml की कीमत 1 लाख 36 हजार रुपए के करीब है.

 

ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री 

स्कॉटिश बियर ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री बियर को 10 साल पहले लॉन्च किया गया था. इस बियर में एल्कोहॉल की मात्रा 55 प्रतिशत ही है. इसके 330ml बियर की बोतल की कीमत 57 हजार रुपए के करीब है.

 

जैकबसेन विंटेज 

जैकबसेन विंटेज बियर भारत में सबसे से मशहूर बियर है. इस बियर में एल्कोहॉल की मात्रा महज 10.5 प्रतिशत ही होती है. इस बियर की 375ml की बोतल का मूल्य 29 हजार रुपए के आस-पास है. इसके साथ ही इस बियर की एक्सपायरी डेट 2059 है.

 

शोर्शबॉक 57

शोर्शबॉक 57 बियर दुनिया की सबसे स्ट्रोंग बियर कहा जाता है. साल 2011 में इस बियर को 57 प्रतिशत एल्कोहॉल के साथ बाजार में लाया गया था. इसकी केवल 36 बोतल ही बाजार में आई थी. इसकी एक बोतल की कीमत 20 हजार 600 रूपए के करीब है.

 

यूटोपिया 

यूटोपिया बियर को साल 2002 में बाजार में उतारा गया था. इस बियर को उस वक्त सबसे स्ट्रोंग कमर्शियल बियर माना गया था. इस बियर में एल्कोहॉल की मात्रा 27 प्रतिशत तक होती है. इस बियर की सिर्फ 9000 बोतले ही जारी की गई थी. यह बियर सिरेमिक की बोतल में आती है. यूटोपिया बियर की 700ml की बोतल की कीमत करीब 15 हजार रुपए है.

 


 

स्पेस बार्ले 

स्पेस बार्ले बियर को बनाने के लिए रुसी वैज्ञानिक और जापानी शराब कंपनी ने साल 2006 में मिलकर एक साथ काम किया था. इस बियर को धरती पर ना बना कर स्पेस में बनाया गया था. इस बियर को जिस 9 बीज से बनाया गया था, उसे 5 महीने इंटरनेशनल स्पेस में रखा गया था. इसलिए इस बियर को स्पेस बार्ले कहा जाता है. इस बियर में सिर्फ 5.5 प्रतिशत ही एल्कोहॉल होता है. इसके साथ ही इसके एक 'सिक्स पैक केन' की कीमत 8 हजार 2 सौ रुपए है. 

 

एंबेसडर रिसर्व 

एंबेसडर रिसर्व बियर को क्राउन ने बनाया था. इसके एक बोतल की कीमत लगभग 6 हजार 7 सौ रुपए रखी जाती है. 2008 से अब तक इस बियर के 4 बैच ही बेचे गए है. इसकी हर बैच में 8000 बोतलें होती है. इसके साथ ही यह शैंपेन की तरह पैक बोतल में आती है और यह शराब जितनी ही महंगी है. इस बियर में एल्कोहॉल की मात्रा 10.8 प्रतिशत होती है. 

 

सिंक द बिस्मार्क 

सिंक द बिस्मार्क बियर को शराब कंपनी ब्रूडॉग ने बनाया था. इसके साथ ही इस बियर ने सबसे स्ट्रोंग बियर का रिकॉर्ड भी बनाया था. सिंक द बिस्मार्क आम बियर की तुलना में 4 गुना ज्यादा कड़वी और नशीली भी होती है. इस बियर के 375ml की बोतल की कीमत तकरीबन 6000 रुपए है.  

                                                   डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है 

अधिक खबरें
जीएसटी कलेक्शन में टूटा 5 वर्षों का रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आये 22 लाख करोड़ से भी ज्यादा
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:30 PM

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है, घरेलू अर्थव्यवस्था के मैदान पर भी देश लगातार तरक्की करता जा रहा है. भारतीय अर्थव्यस्था को लेकर जो बड़ी खबर आ रही है, वह यह है कि ताजा जीएसटी कलेक्शन में देश ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जीएसटी कलेक्शन इस समय अपने सर्वोच्च शिखर है. सरकारी

1 जुलाई से बदलने वाले नियम आपकी जेब पर डालेंगे असर, जरूर जान लें!
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 10:38 PM

हर महीने की 1 तारीख को आपके रोजमर्रा की चीजें बदलती रहती है. इसका बार भी बदल रही हैं. जो बदलाव होता है, उसका सीधा सम्बंध आपकी जेब से जुड़ा होता है. 1 जुलाई को भी कई नियम बदल रहे हैं. एक तो एलपीजी के दामों में बदलाव होगा. देखना यह है कि इस बार का बदलाव कैसा असर आप पर डालता है

शेयर बाजार खुलते ही 'जलडमरूमध्य' में डूबे निवेशकों के 3 लाख करोड़
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 2:53 PM

ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका के कूद पड़ने का असर शेयर बाजार पर दिख गया है. दो दिनों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुले थे, लेकिन बाजार खुलते ही 15 मिनट में ही शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. इन 15 मिनटों में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गये. बाजार जैसे खुला सेंसेक्स ने 705 अंक का गोता लगा लिया. शेयर बाजार में जो हाहाकार मचा

एयर इंडिया के विमान के साथ शेयर बाजार भी हो गया 'Crash', 823 अंकों की भारी गिरावट
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 10:04 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे का असर शेयर मार्केट पर भी दिखायी दिया. सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर के शेयरों पर दिखा. इंटर ग्लोब एवियशन लि.और स्पाइसजेट के शेयरों में तो गिरावट देखी ही गयी, भारत से बाहर, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी इसका असर दिखाई दिया. वहां भी एशिएशन के शेयरों में 5

CCPA ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कसा शिकंजा, ग्राहकों को भ्रामक विज्ञापनों के सहारे नहीं फंसा सकेंगे
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 6:31 PM

कंपनियां अपने भ्रामक विज्ञापनों से ग्राहकों को नहीं ठग पाएंगी. इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कमर कस ली है. CCPA डार्क पैटर्न को खत्म करने जा रहा है, इसके लिे उसने सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि वे 3 महीने के भीतर खुद का ऑडिट पूरा कर लें.