न्यूज़11 भारत: हाल में ही खबर आई है की टाटा ग्रुप ने 2028 तक का IPL के टाइटल राइट्स को अपने नाम कर लिया है. इस डील के तहत टाटा ग्रुप्स को हर IPL सीजन 500 करोड़ रूपये का भुगतान करना पड़ेगा. बता दे की आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी टाइटल राइट्स के लिए आवेदन किया था. IPL से जुड़े बहुत सारे अपडेट सामने आ रहे है. इन्ही अपडेट में टाइटल राइट्स की खबर सामने आई है जिसमे पता चला की टाटा ग्रुप ने 2028 तक IPL टाइटल राइट्स को रेटिं कर लिया है.
बता दें की इनविटेशन-टू-टेंडर डॉक्यूमेंट के नियमों के अनुसार, टाटा IPL के टाइटल राइट्स अपने पास ही रिटेन कर सकता था, यदि कोई अन्य द्वारा ऑफर किये गए हाइएस्ट ऑफर से मेल खाते हों. बता दें की टाटा ग्रुप ने राइट- टू- मैच का प्रयोग करने और उसी कीमत पर अधिकार बरकरार रखने का फैसला किया है.
बता दें की टाटा ग्रोप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की है, जिसके बाद BCCI ने टाटा समूह को टाइटल राइट्स सौंपने का निर्णय लिया. बता दें की BCCI ने 2024-28 के पांच सीजन के लिए टाइटल राइट्स का बेस प्राइज 1750 करोड़ रुपये निर्धारित किया था. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पांच साल के लिए 2,500 करोड़ रूपये के आधार मूल्य से ऊपर की बोली लगायी थी पर टाटा ग्रुप ने राइट- टू- मैच का निर्णय लिया जिस कारण टाइटल राइट्स टाटा ग्रुप के पास बरकरार रहा.
ये भी पढ़ें:- LIVE: CM आवास के गेट नंबर 2 पर बढ़ी हलचल, गृह मंत्रालय के निर्देश पर 8 गाड़ियों में पहुंचे CRPF के जवान, सीएम से पूछताछ जारी
TATA ने VIVO को पीछे किया
बता दें की टाटा ने IPL 2022-23 के लिए टाइटल स्पोंसर के रूप में 670 करोड़ का भुगतान किया था.VIVO ने IPL 2022 सीजन में कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन के लिए BCCI को ₹454 करोड़ का भुगतान भी किया था. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद से डीएलएफ, पेप्सी, वीवो और ड्रीम11 के पास टूर्नामेंट के अधिकार रहे.