न्यूज11 भारत
बरही/डेस्कः बरही पुलिस ने वन क्षेत्र से अवैध रूप से निकाले गए माइका (अभ्रक) से लदे ट्रक को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में चालक समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने खुद इस कार्रवाई का नेतृत्व किया. जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी आभाष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा से कोलकाता की ओर अवैध माइका से लदा ट्रक जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उन्होंने अपनी टीम के साथ पंचमाधव गांव के पास वाहनों की जांच शुरू की. ट्रक संख्या जेएच 12 एफ 5366 को रोका गया. ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस बल ने उसे दबोच लिया.
जांच में पता चला कि ट्रक में करीब 25 टन अवैध माइका भरा हुआ था. चालक की पहचान दिनेश यादव 42 वर्ष तेतरोन निवासी, थाना जयनगर, जिला कोडरमा के रूप में हुई. पूछताछ में चालक ने बताया कि यह अवैध माइका कोडरमा जिले के सिमरा वन क्षेत्र से निकाला गया था. इस काम में विजय यादव (कोडरमा लखिबागी), विवेक मेहता, जुगल मेहता, धोनी यादव, संजय यादव (झलपो निवासी, पिता प्रसादी यादव), मनोज यादव और शंकर साव (पिता जगदीश साव, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा) का भी सहयोग था. चालक से जब माइका के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात दिखाने में नाकाम रहा.
इसके बाद बरही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और बरही थाना परिसर में सुरक्षित रखवा दिया. आरोपी चालक दिनेश यादव के अलावा ट्रक मालिक विजय यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा बीएनएस 317(5), खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धाराएं (4), (21), अवैध खनन एवं भंडारण रोकथाम अधिनियम, और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा (33) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.