Saturday, Jul 5 2025 | Time 02:02 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


बरही पुलिस ने पकड़ा अवैध माइका से लदा ट्रक, चालक समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरही पुलिस ने पकड़ा अवैध माइका से लदा ट्रक, चालक समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

न्यूज11 भारत

बरही/डेस्कः
बरही पुलिस ने वन क्षेत्र से अवैध रूप से निकाले गए माइका (अभ्रक) से लदे ट्रक को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में चालक समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने खुद इस कार्रवाई का नेतृत्व किया. जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी आभाष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा से कोलकाता की ओर अवैध माइका से लदा ट्रक जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उन्होंने अपनी टीम के साथ पंचमाधव गांव के पास वाहनों की जांच शुरू की. ट्रक संख्या जेएच 12 एफ 5366 को रोका गया. ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस बल ने उसे दबोच लिया.


जांच में पता चला कि ट्रक में करीब 25 टन अवैध माइका भरा हुआ था. चालक की पहचान दिनेश यादव 42 वर्ष तेतरोन निवासी, थाना जयनगर, जिला कोडरमा के रूप में हुई. पूछताछ में चालक ने बताया कि यह अवैध माइका कोडरमा जिले के सिमरा वन क्षेत्र से निकाला गया था. इस काम में विजय यादव (कोडरमा लखिबागी), विवेक मेहता, जुगल मेहता, धोनी यादव, संजय यादव (झलपो निवासी, पिता प्रसादी यादव), मनोज यादव और शंकर साव (पिता जगदीश साव, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा) का भी सहयोग था. चालक से जब माइका के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात दिखाने में नाकाम रहा.

 

इसके बाद बरही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और बरही थाना परिसर में सुरक्षित रखवा दिया. आरोपी चालक दिनेश यादव के अलावा ट्रक मालिक विजय यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा बीएनएस 317(5), खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धाराएं (4), (21), अवैध खनन एवं भंडारण रोकथाम अधिनियम, और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा (33) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

 
अधिक खबरें
व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ

अधिवक्ता पति से प्रताड़ित हो रही महिला के लिए क्षेत्र के सैकड़ो महिला बनी झांसी की रानी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:42 AM

केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.

असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर किया आस्था के साथ किया खिलवाड़, सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के समीप एक मंदिर में लगे बजरंगबली के मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:16 PM

जारीबाग में इन दोनों अपराधी और अब सामाजिक तत्व ऑन का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ अपराधी जहां घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ और

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, पांच वाहनों में आपस में भिड़ंत, कई लोग घायल
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 1:35 PM

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा हुआ हैं. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी nh,19 के पास पांच वाहन में भीषण टक्कर हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ,एक गैस टैंकर ,दो ट्रेलर, एक ट्रक के बीच टक्कर हुआ हैं.