न्यूज11 भारत
रांचीः आगामी जुलाई महीने में बैंक संबंधी आपने कोई काम का प्लान बनाया है तो सावधान हो जाएं. दरअसल, जुलाई में 5 या 10 दिन नहीं बल्कि कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें, आरबीआई ने जुलाई के लिए होलीडे सूची जारी कर दी है. जिसमें बैंक जुलाई महीने में केवल 15 दिन ही खुलेंगे रहेंगे. सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. वहीं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है.
जुलाई के दूसरे और चौथे रविवार को लगाकर पूरे 15 दिनों तक बैंक पर ताला लटका मिलेगा. डिजिटली युग में बैंक संबंधी ज्यादातर काम अब ऑनलाइन होने लगे हैं. लेकिन इसके बैंक के ऐसे बहुत से काम होते है जो बिना बैंक जाए नहीं होते. जैसे चैक बुक या लोन संबंधी कोई काम. इसलिए होलीडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंकों के काम का प्लान करें..बता दें, जुलाई महीने की तो जुलाई में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार समेत करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
जानें जुलाई में किन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक, सार्वजनिक हॉलीडे पर बैंक बंद रहेंगे और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां राज्यवार है. अगले महीने जुलाई में शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 8 छुट्टियां हैं. जिसकी शुरुआत 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंदजी के जन्मदिन के साथ हो रही है जो 31 जुलाई को शहीद दिवस के अवकाश पर खत्म होगी.
बैंक छुट्टियों की लिस्ट
2 जुलाई 2023- रविवार, 5 जुलाई 2023- गुरु हरगोबिंदजी सिंह जयंती (जम्मू-कश्मीर), 6 जुलाई 2023- एमएचआईपी दिवस (मिजोरम), 8 जुलाई 2023- दूसरा शनिवार, 9 जुलाई 2023- रविवार, 11 जुलाई 2023- केर पूजा (त्रिपुरा), 13 जुलाई 2023- भानु जयंती (सिक्किम), 16 जुलाई 2023- रविवार, 17 जुलाई 2023- यू तिरोट सिंग दिवस (मेघालय), 21 जुलाई 2023- द्रुक्पा त्से-जी (गंगटोक), 22 जुलाई 2023- चौथा शनिवार, 23 जुलाई 2023- रविवार, 29 जुलाई 2023- मुहर्रम, 30 जुलाई 2023- रविवार, 31 जुलाई को शहीद दिवस सोमवार.
अपना काम ऑनलाइन निपटा सकते है आप
बैंकों के बंद होने पर लोगों के कई काम रुक जाते हैं. इस बीच ग्राहक मोबाइल और नेट बैंकिंग के जरिए अपना बैंकिग से जुड़ी कामों को निपटा सकते हैं. इस बीच अगर आपको किसी के साथ पैसों का लेन देन करना है तो इसके लिए आप यूपीआई के जरिए अपना यह काम भी निपटा सकते है. साथ ही अगर आपको पैसे निकालने है तो इसके लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैंकों में इन दिनों जमा हो रहे दो हजार के नोट
बता दें, देश के सभी बैंकों में इन दिनों दो हजार रुपये का नोट जमा किया जा रहा है. 30 सितंबर तक लोग 2000 के नोट बैंकों में जमा कर सकते हैं. अगर आपके पास भी यह नोट हैं. और आपको अगर यह जमा करना है तो आप अपनी छुट्टियों की प्लानिंग बनाकर बैंक में 2000 रुपए का नोट जमा कर सकते हैं.