न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2024 के लिए बैंक छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की सूची जारी कर दी है. जिसके अंतर्गत फरवरी माह में बैंकों में खूब छुट्टियां है. हर महीने की तरह इस माह में भी बैंकों में बहुत छुट्टियां रहने वाली है.
जानें कब-कब बैंकों में छुट्टीयां हैं, देखें सूचि
1. 18 फरवरी 2024: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
2. वहीं, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से महाराष्ट्र राज्य के बैंक बंद रहेंगे.
3. राज्य दिवस ( 20 फरवरी) के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
4.महीने के चौथे शनिवार (24 फरवरी ) को भी देशभर में बैंक बंद है.
5. फिर 25 फरवरी को रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे
6. फिर 26 फरवरी को नायोकुम के दिन ईटानगर में बैंक क्लोज रहेगा.