मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: केंद्र सरकार की खाद्य आपूर्ति टीम ने बुधवार को बेंगाबाद अनाज भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व संतोष कुमार मीणा ने किया. उसके साथ राहुल कुमार, दीपक भारद्वाज, डीएसओ गुलाम समदानी, बीडीओ सुनील कुमार मुरमू, एजीएम पवन वर्मा, निर्मल साव मौजूद थे. निरीक्षण में केंद्रीय टीम ने साफ सफाई रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही पाई गई. गोदाम में गंदगी का अंबार, अव्यवस्था और खराब प्रबंधन देख टीम ने काफी नाराजगी जताई मौके पर एजीएम पवन वर्मा को केंद्रीय टीम ने जमकर फटकार लगाई और उनसे जवाब तलब किया। टीम ने साफ निर्देश दिए की व्यवस्था में तुरंत सुधार किया जाए.
निरीक्षण के दौरान अनाज में रखरखाव, कीटनाशक के प्रयोग, स्टॉक की स्थिति और सुरक्षा उपायों की गहन जांच की गई। टीम में पाया की बरसात में नमी से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए गए थे. अग्निशमन यंत्र और अलार्म सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे. चुहों से बचाव की व्यवस्था भी कमजोर थी. गोदाम में कबूतर और अन्य पक्षियों ने घोंसला बना लिए थे, जिससे अंदर गंदगी फैली हुई थी, टीम ने निर्देश दिया कि अनाज को अलग-अलग लौट में रखा जाए दीवार से उचित दूरी बनाकर रखा जाए स्टॉक पंजी आयात निर्यात पंजी और भारतीय खाद्य निगम से मिले आवंटन का निरीक्षण किया गया टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो किसी स्तर पर लापरवाही ना हो निरीक्षण के बाद टीम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी कमियों को जल्द ठीक करने का साफ निर्देश दिया इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.