न्यूज 11 भारत
बाहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया दिशोम जाहेरगाढ़ में संरक्षक सुरेंद्र नाथ हसंदा की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई. इसमें दिशोम जाहेरगाढ मानुषमुड़िया में आगामी 23 मार्च रविवार को बाहा बोंगा नायके बाबा सहित क्षेत्र के माझी बाबाओं, नायके बाबाओं के देख रेख में बाँखेड़ मंत्र उच्चारण के साथ धूम धाम से किया जाएगा. बैठक के बाद जाहेरगाढ स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति ने बताया कि शनिवार को बोंगा बुरू उम नाड़का, ज़ाहिर दालोब के साथ साथ बाहा सेंदरा होगा. उसके बाद शाम को मारांग बुरू जाहेर आयो के साथ डहार नृत्य होगा, रविवार को जाहेर गाढ़ में मारांग बुरू जाहेर आयो, मोड़े को, तुरुय को की पूजा की जाएगी.

पूजा उपरान्त श्रृद्धालुओं को भोग एवं बाहा वितरण किया जाएगा. अंत में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य बाहा नृत्य का आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन माझी ओडा में एक-दूसरे को पानी डालकर परंपरागत तरीके से होली उत्सव मनाया जायेगा. यह बताया गया की बाहा पर्व की तैयारी अन्तिम चरण में है. साथ ही बाहा बोंगा से संबंधित सभी पूजन सामग्री आदि की खरीदारी भी पूर्ण हो चुकी है. अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति द्वारा बताया गया की इस पूजा में कई सारे गाना मान्य व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे. कमिटी ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बाहा बोंगा में परंपरागत परिधान के साथ उपस्थित होने का निवेदन किया है. मौके पर कमेटी के स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति, उपाध्यक्ष शाम पद मण्डी, सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष सीलू मुर्मू, रबी चाँद मांडी मंडल हेब्रम, धनेश्वर मुर्मू, रबीन्द्रनाथ मुर्मू, नन्दलाल गिरी आदि उपस्थित थे.