न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: झारखंड विधानसभा में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो को सचेतक (Whip) पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा की गई है.
इस नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. भारतीय जनता युवा मोर्चा गिरिडीह के जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विधायक नागेन्द्र महतो के कुशल नेतृत्व और जनसेवा को देखते हुए यह निर्णय सराहनीय है, जिससे निश्चित रूप से पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी.
सोनू सिंह ने विश्वास जताया कि नागेन्द्र महतो पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए सदन में भाजपा की भूमिका को मजबूती से रखेंगे और क्षेत्र के विकास में भी सक्रिय रहेंगे.