न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा द्वारा उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों के लिए सम्मान राशि और मुआवजे की घोषणा के बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज ओरमांझी प्रखंड के जीराबर गांव का दौरा करने पहुंचे . उनके साथ प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू भी उपस्थित रहें.
इस दौरे के दौरान बाबूलाल मरांडी सिपाही दौड़ में जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों के परिजनों से मिले और उनके दुख में सहभागी बनें. बता दे की यह मुलाकात हिमंता विश्वा सरमा द्वारा की गई उस घोषणा के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने प्रत्येक मृतक अभ्यर्थी के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि देने की बात कही थी साथ ही राज्य सरकार से भी 50-50 लाख रुपये मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.