कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो रेलवे ओटो चालक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को, समारोह आयोजित कर मंगलवार को शपथ ग्रहण दिलाई गई. समारोह की अध्यक्षता संघ के पूर्व अशोक यादव तथा संचालन मंच संचालन प्रभंजन किशोर पांडेय ने किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो महानगर जिलाध्यक्ष मंटू यादव, विशिष्ट अतिथि बोकारो रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत कुमार,रवि झा, विक्रम महतो, संजय श्रीवास्तव, पप्पू झा, नंद कुमार पाण्डेय, अतीश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सुबोध सिंह, सुख सागर सिंह, सुधीर शर्मा, भूषण यादव सहित अन्य शामिल हुए.
बोकारो रेलवे स्टैंड के ऑटो चालकों की ईमानदारी ही यात्रियों का भरोसा-
बतौर मुख्य अतिथि झामुमो महानगर जिलाध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन से चलने वाली ओटो चालकों की ईमानदारी का ही नतीजा है, कि यात्री दिन हो या रात स्टैंड से ओटो लेकर सुरक्षित अपने गणतव्य स्थान की ओर बेझिझक जाते है. कहा कि ऑटोमैटिक चालकों की ईमानदारी की यात्रियों का भरोसा है. उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों तथा चालकों को शुभकामनाएं दी. बोकारो रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत कुमार ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कि ऑटो चालक रेलवे की आंख और कान है. आपके सामने रेलवे से सुरक्षा से संबंधित कोई भी सूचना मिले या दिखे तो हमें सूचित करें. ताकि समय रहते हम आवश्यक कार्रवाई कर सके. वहीं, रेलवे के माध्यम से ऑटो चालकों को होने वाली समस्याओं के लिए नियम संगत समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देकर बोकारो रेलवे और यात्रियों के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की.
मुख्य अतिथि ने दिलाई शपथ-
समारोह के मुख्य अतिथि मंटू यादव ने अध्यक्ष संजय यादव, महासचिव अलाउद्दीन, कोषाध्यक्ष नारायणपुर वर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रमेश गुप्ता, भोला कुमार, जयेंद्र सिंह, शौकत अली, सुरेंद्र सिंह, रिंकू गिरि, मुकेश पांडेय, कमलेश यादव, अजगर खान, हरेंद्र सिंह, चंद्र शेखर गुप्ता, ब्रजेश तिवारी, चरण पाल सिंह को पदभार की शपथ दिलाई.