भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: धनबाद के सरायढेला थाना पुलिस ने बैंक डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार सरायढेला थाना कांड संख्या 40/19, दिनांक 13 मार्च 2019, धारा 395/397 भा.दं.वि. के अभियुक्त समद अंसारी, पिता इस्लाम मियां, निवासी जमजोरी, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था. आरोप है कि समद अंसारी सरायढेला क्षेत्र में हुई बैंक डकैती की वारदात में शामिल था. पुलिस द्वारा कई बार समन और वारंट जारी करने के बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ. न्यायालय के आदेश पर पुलिस की टीम ने उसके आवास पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के सामान की जब्ती सूची तैयार की और नोटिस चस्पा किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा
यह भी पढ़ें: विश्व आदिवासी दिवस पर हजारीबाग में विचार गोष्ठी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सामूहिक श्रद्धांजलि