Sunday, Aug 31 2025 | Time 06:03 Hrs(IST)
झारखंड


लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश

लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश
न्यूज़11 भारत

रांची/डेक: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का लाभ देने का निर्देश दिया है.लापुंग प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत मिलती है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को इसके लिए पंचायत सचिवालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के चक्कर लगाने पड़ते है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पंचायत सचिव को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूर्ण कर लेने को कहा है.

 

लापुंग में अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान कुआं निर्माण में हुई गड़बड़ी का मामला भी सामने आया. बगैर काम पूरा हुए राशि की निकासी से लेकर योजना के बंदर बांट को लेकर उन्होंने नाराज जताई . उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की योजनाओं में किसी तरह की कोई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजना का हो या दूसरे किसी भी विभाग की योजना. हर हाल में लाभुक को उस योजना का लाभ समय सीमा के अंदर देना होगा. जहां भी योजना को धरातल पर उतारने में कोई परेशानी या अड़चन हो, कर्मचारी बेहतर तालमेल और वरीय अधिकारियों के सुझाव पर उसे तत्काल निबटारा करें.

 

इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों से भी सरकार की योजना को लेकर जागरूक रहने और अपने हक अधिकार को समझने की नसीहत दी. उन्होंने लापुंग में हाथी के आतंक और जंगली भालू से बचाव के लिए अधिकारियों को कैंप लगाने का निर्देश दिया. कैंप के माध्यम से टॉर्च , पटाखा के साथ हाथी को भगाने के लिए जरूरी सतर्कता की जानकारी दी जाएगी. लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के बाद उन्होंने ने लापुंग के कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण किया. कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा 27 एकड़ इस कृषक पाठशाला को धरातल पर उतारा गया है . यहां उन्नत कृषि की जानकारी के साथ बकरी और मछली पालन भी किया जाता है. उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए. 

 


 
अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,