सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र हिताची एटीएम के समीप, शास्त्री चौक, भुरकुंडा में रविवार को मीडिया सम्मेलन रखा गया. राजयोगा ट्रेनर बीके रामदेव ने मीडिया बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान पवित्र माह सावन में 20 से 29 जूलाई 2025 तक भूरकुंडा क्षेत्र और पतरातू क्षेत्र आदि में सरकारी ,गैर सरकारी संगठनों वा विभिन्न संगठनों में भी चलाया जायेगा. इस अभियान में नशामुक्ति फार्म भरवा कर, शिव रक्षासूत्र बांध कर ब्रह्माकुमारी बहनें समाज को नशामुक्त बनायेगी एवं समाज के लोगों के लिए दीर्घ आयु वा मंगल सुखद जीवन की कामना भी करेगी. बीके रामदेव ने मीडिया बंधुओं को शिव पट्टा से सम्मानित भी किया और राजयोग मेडिटेशन की विधि भी बताया.
केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने भुरकुंडा मीडिया बन्धुओं को नशामुक्त फार्म भरवा कर नशामुक्त होने का संकल्प भी दिलायी और शिव रक्षासूत्र बांध कर लंम्बी आयु और सुखद जीवन की कामना की. आगे कही कि राजयोग मेडिटेशन सीखने और रोज 10 अभ्यास करने से हम सहज ही दुर्व्यसनों से छूट सकते हैं. स्थानीय सेवाकेंद्र भुरकुंडा में इसका लाभ आप ले सकते हैं. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रीना और ब्रह्माकुमार प्रकाश भी उपस्थित थे.