अजित कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया. इस दौरान मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार, बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा सात लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान आधारित कुल- सात वाहन को राशि 9806650/- (अनठानवे लाख छः हजार छः सौ पचास रूपये) का वितरण किया गया.
माननीय मंत्री बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक प्रिंस कुमार को 1149744/ रुपए का बोलेरो वाहन, चन्दन कुमार को 1216531/- रुपए का बोलेरो वाहन, सकेन्द्र अगेरिया को 1184580/- रुपए का बोलेरो वाहन, नितिश कुमार को 1151565/- रुपए का बोलेरो वाहन, संजय यादव को 1971640/- रुपए का स्कॉपियो वाहन, अजित कुमार यादव को 1971640/-रुपए का स्कॉपियो वाहन, महेश सिंह को 1160950/ रुपए का बोलेरो वाहन प्रदान की गई.
इस दौरान विधायक और मंत्री के अलावे उपायुक्त गरिमा सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया.
मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.