न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD (विशेष कार्य पदाधिकारी) संजीव लाल की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजीव लाल को 6 मई 2024 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने कई इंजीनियरों, ठेकेदारों और कांट्रैक्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इन छापों के दौरान संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. इसके अलावा ठेकेदार मुन्ना सिंह के ठिकाने से 2.93 करोड़ और कांट्रैक्टर राजीव सिंह के यहां से 2.14 करोड़ रुपये नकद मिले थे. इस घोटाले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके OSD संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.