न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भगवान के बाद अगर किसी व्यक्ति को जिंदगी देता है तो वह डॉक्टर ही है. इसीलिए डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है. डॉक्टरी पेशे में कई बार ऐसे पल आते हैं. जब लोग जीवन की उम्मीद छोड़ देते हैं उस वक्त डॉक्टर मौत को मात देकर जिंदगी बचा लेता है.
रिम्स के नाम एक और उपलब्धि
रिम्स के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है. रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग ने ज़िन्दगी और मौत के बिच जूझ पतरातू के 16 साल के एक लड़के के सिर से गोली निकालकर उसे एक नया जीवन दिया.
बच गयी जान
बताया जा रहा है कि पतरातू के एक लड़के के सिर पर गोली लगी थी. जिसके वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके परिजनों ने उसे रिम्स में भर्ती करवाया, जिसके बाद न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. आनंद प्रकाश की टीम ने सफलतापूर्वक लड़के के सिर से गोली निकाल कर उसकी जान बचाई. यह सर्जरी रिम्स के लिए एक बड़ी सफलता है.