झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 अनिलकांत महतो की पुत्री आस्था रानी ने जेपीएससी में लाए 58 वां रैंक, परिजनों में ख़ुशी का माहौल
न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: ठाकुरगांव निवासी शिक्षक अनिलकांत महतो की पुत्री आस्था रानी ने जेपीएससी 11-13 वीं की परीक्षा में 58 वां रैंक लाकर क्षेत्र, परिजनों व शुभचिंतको का मान बढ़ाया है. आस्था की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में चौथी कक्षा तक हुई व 10वीं तक कि शिक्षा लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल से हुई. वहीं 12वीं डीएवी कपिल देव रांची से हुई. स्नातक व बीएड रांची वीमेंस कॉलेज व रांची विश्विद्यालय से स्नातकोत्तर अंग्रेजी विषय से प्रथम श्रेणी से पास की. वहीं जून 2025 में उसने नेट की परीक्षा में भी क्वालीफाई क़िया है. आस्था की माँ सुनीता देवी एक गृहणी है जबकि भाई रोहन राज बीटेक कर गेट की परीक्षा में आल ओवर इंडिया में 78 वां रैंक प्राप्त किया है. जबकि दादा जी विष्णु महतो सेवानिवृत्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हैं. आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी, माता-पिता, शिक्षक व मित्रों को दिया है.