न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उरांव नाम का एक शख्स की पत्नी के साथ एक घरेलु मामले में विवाद हो गया. दोनों के बीच काफी तेज बहस भी चली. गुस्सा इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक चला गया और पति ने पत्नी को गुस्से में एक थप्पड़ मार दिया, थप्पड़ को बर्दाश्त न कर पाई महिला ने पति का प्रायवेट पार्ट काट दिया.
झारखंड के लोहरदगा से ये मामला सामने आया है, इसे सुनकर पूरा इलाका हैरान रह गया. पति पत्नी के बीच का रिश्ता इतना खौफनाक होगा इसकी कोई कल्पना भी नहीं किया होगा. एक छोटे से झगड़े ने इतना विकराल रुप ले लिया कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति की प्रायवेट पार्ट ही काट डाला.
घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि बिहार उरांव नामक एक शख्स का घरेलु विवाद हो गया था, दोनों के बीच काफी देर तक बहस भी चली, हाथापाई भी हुई, इसीस में पति ने अपने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. यह घटना पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर पर रखी एक धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया जिससे पति का प्रायवेट पार्ट कट गया.
अफरा-तफरी का माहौल
घटना की खबर गांव में फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी सा फैल गया. घर पर चीख पुकार सुनकर लोग आसपास से बिहारी उरांव के घर पहुंचे घर पर उरांव खुन से लथपथ जमीन पर पड़ा था और हालत भी बेहद गंभीर थी. परिजन आनन फानन में लोहरदगा अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बताया कि हालत काफी गंभीर है. अधिक खुन बह जाने के कारण डॉक्टर ने बताया कि मरीज को रांची मेडिकल रेफर करना पड़ सकता है, डॉक्टर ने कहा कि हम लगातार मरीज को स्टेबल करने में लगे हैं.