प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में सोमवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुनीता केसरी,रेखा गुप्ता एवं प्रधानाचार्य सुरेश राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस कार्यक्रम में भैया बहन अपने रूप और भाव को अपने सज्जा के अनुरूप प्रदर्शित किया. जहां भैया बहनों ने आकर्षक तरीके से कृष्णा राधा का वेश धारण किया.बहनों के द्वारा गीत नृत्य भी प्रस्तुत किए,इस प्रतियोगिता में शामिल सभी भैया बहनों को पुरस्कृत भी किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 40 भैया बहनों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी भैया बहनों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.इस अवसर पर काफी संख्या में माताएं एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.निर्णायक के रूप में आचार्य मुकेश शाही एवं सिद्धेश्वर साहू नियुक्त किए गए थे.धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया.इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक महिलाएं,आचार्य,आचार्या एवं भैया-बहनें उपस्थित थे.