न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झामुमो रांची जिला समिति के द्वारा सोमवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद लोगों के बीच वितरण किया गया. इस अवसर पर रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने कहा कि जैसा कि आप सभी को पता है कि पिछले दिनों 4 अगस्त को गुरु जी का निधन हो गया और पिछले दिनों उनका श्राद्धकर्म संपन्न हुआ. उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा और उन्होंने लोगों के लिए संघर्ष किया. उनके संघर्ष हमारे लिए अनुकरणीय है, जो हमें प्रेरित करता रहेगा. आज उसी को लेकर उनके श्राद्धकर्म का प्रसाद लोगों के बीच हम सभी लोग वितरण कर रहे हैं.
झामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के नेतृत्व में हुए प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा, जिला संयोजक मंडली सदस्य डॉ हेमलाल मेंहता, धर्मेंद्र सिंह, नयनतारा उरांव, बीरू तिर्की, झब्बूलाल महतो, सोनू मुंडा एवं समनूर मंसूरी, अंतू तिर्की, कलाम आजाद, आदिल इमाम, जीत गुप्ता, अजीत नायक, सज्जाद अंसारी, सुजीत कुजूर, रतीश द्विवेदी, प्रदीप मिर्धा, आशुतोष वर्मा, उषा उरांव, अंकिता वर्मा, मनिंदर सिंह, साहिल यादव, गोपाल पांडेय, प्रेम प्रतीक, संजय ठाकुर, अजीत लकड़ा, मो सन्नी, राकेश, विजय रविदास, निखिल, अवधेश यादव, अख्तर मंसूरी, दीपक झा, कयूम अहमद, अरुण कुमार, मुस्लिम अंसारी, नीरज भूषण, संतोष राणा, भोलू मलिक, आयुष राज वर्मा, रवि, गुड्डू, कुलदीपक कुमार, मंजय प्रकाश, नितेश सिन्हा, संकेत पाठक, राहुल यादव, लालू राज यादव एवं अन्य कई कार्यकर्तगण मौजूद रहे.