झारखंड » बोकारोPosted at: जून 12, 2025 राशन कम मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जिला परिषद उपाध्यक्ष के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- सदर प्रखंड के कोचेडेगा लीची बगान में आज ग्रामीणों ने राशन का अनाज कम मिलने से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया था. इसी क्रम में सिमडेगा से कुरडेग जा रही जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने रुककर ग्रामीणों की समस्या सुनी, और उन्हें पूरी तौल से राशन दिलाने का आश्वासन दिया. जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने बताया कि कोचेडेगा स्वयं सहायता समूह लीची बगान की पीडीएस डीलर सुषमा एक्का द्वारा ग्रामीणों को तौल से 15 किलो कम राशन दिया जा रहा था. ग्रामीण इससे आक्रोशित होकर सड़क जा. कर दिए थे. उन्होंने वहां की डीलर को सही तौल से राशन वितरण करने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खोला. शराब घोटाला मामला, छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट. कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में सिद्धार्थ सिंघानिया के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट