झारखंडPosted at: जुलाई 09, 2025 मानदेय में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहिया ने निकाली रैली
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में आंगनबाड़ी सेविका सहिया ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर रैली निकाली. यह रैली केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न क्षेत्रीय फेडरेशनों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में जुटी महिलाओं ने रैली के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की. उनका कहना है कि वे वर्षों से मानदेय में बढ़ोतरी, सेवा शर्तों में सुधार, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहिया बहनों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें.