प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: स्कूल से वापस घर जाने के बाद खेलने के दौरान एक आठ वर्षीय बच्चे का पैर फिसलने से वह आहार में जा डूबा, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक बालक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुब्बा निवासी भोला गंझू का पुत्र अजय है. मृत बच्चे के परिजनो ने बताया कि अजय स्कूल से पढ़ाई कर वापस घर आने के बाद खेलने गया था ल. इसी दौरान वह बगल के आहर के नजदीक खेल रहा था. तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और वह आहर में चला गया. जब तक वहां के लोग उसे बचाने आते के, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की खबर सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को आहर से बाहर निकाला. इस घटना से परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि कुब्बा गांव में पगडंडी सड़क है. जिससे पैदल आना-जाना भी मुश्किल है. ऐसे में एम्बुलेंस गांव में नही आ सकता है. कुब्बा गांव चारो ओर पहाडियो से घिरा है. इस गांव में अधिकतर अनुसूचित जनजाति के परिवार के लोग निवास करते है.
यह भी पढ़े: वोट चोरी बंद करो’: संसद में एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही स्थगित