झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा में दीवार गिरने से 5 साल के एक मासूम बच्चे की मौत
न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा में दीवार गिरने से सोसई निवासी माना मुंडा का लड़का युवराज मुंडा (05) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले माना मुंडा की पत्नी मिनी देवी अपना बेटा युवराज को साथ में लेकर अपने मायका चैनगड़ा गई थी. बुधवार रात में मां बेटा साथ में सोये थे इसी दौरान भारी बारिश के कारण ईट की दीवार उनके ऊपर गिर गई, जिससे युवराज मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई और मिनी देवी घायल हो गई. सूचना पाकर सोसई से परिजन चैनगड़ा गए और दोनों को साथ में लेकर सोसई आये. सोसई में युवराज का अंतिम संस्कार किया गया. सूचना पाकर प्रखंड के अधिकारी व पंचायत समिति सदस्य मृतक के घर गए और मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया