अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अनुमंडल अस्पताल बुंडू में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद प्रतिनिधि मनोहर महतो एवं माननीय प्रमुख राजकुमार बिंझिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों एवं आमजन को परिवार नियोजन के महत्व, इसके विभिन्न उपायों और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि नियंत्रित जनसंख्या न केवल परिवार के आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक है, बल्कि यह समाज और देश की समृद्धि में भी अहम भूमिका निभाती है.
कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार पासवान ने परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सभी दंपतियों को अपनी योजना के अनुसार सही विकल्प चुनने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी सहायता उपलब्ध है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमिता मानकी, अभिषेक कुमार, सुबीर दास, अमन कुमार, गोपाल मानकी सहित अन्य कर्मियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को समझाना था. इस अवसर पर लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन किट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने के इस अभियान को और गति देंगे.