गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब गांव के निवासी शिव शंकर साव के इकलौते पुत्र अमित साव (38) की कटक के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित साव पेशे से वाहन चालक था. अपनी बाइक से बहरागोड़ा से घर लौटते समय यह हादसा हुआ.चौरंगी के समीप सड़क पर एक काले रंग के सांड से वह टकरा गया, बाइक से गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी.
बहरागोड़ा अस्पताल लाया के बाद उसे बारीपदा फिर कटक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अमित की मौस से गांव का माहौल गमगीन है. ग्रामीणों ने प्रशासन से चौरंगी इलाके में लावारिस पशुओं की बढ़ती समस्या पर कार्रवाई की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.