Sunday, Jun 15 2025 | Time 02:11 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: दिवाली की रोशनी के बीच बदले मौसम का छाया रहेगा बादल, जानें कैसा रहेगा देशभर आज के मौसम का मिजाज

Jharkhand Weather Update: दिवाली की रोशनी के बीच बदले मौसम का छाया रहेगा बादल, जानें कैसा रहेगा देशभर आज के मौसम का मिजाज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: इस साल दिवाली पर कई राज्यों में बारिश की आशंका है, जो इस पर्व में लोगों का मूड खराब कर सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग और स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई हैं. ऐसे में दिवाली की तैयारियों के बीच कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं. साथ ही देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड की दस्तक के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी हैं. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है जबकि दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर महसूस किया जाने लगा हैं.

 

झारखंड में कई जिलों में बादल और बारिश का अलर्ट

झारखंड के विभिन्न इलाकों में दिवाली के दिन बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान हैं. खासकर रांची, दुमका और जामताड़ा जैसे इलाकों में वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई हैं. IMD ने झारखंड के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं. दिवाली की सुबह कोहरे या धुंध की संभावना के साथ आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दुमका और जामताड़ा में हल्की बारिश हो सकती हैं. साथ ही अगले कुछ दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती हैं. रांची का अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद हैं.

 

दिल्ली में आज बढ़ेगा तापमान

दिल्ली में दिवाली के दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान हैं. हालांकि सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसमें अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैं. अनुमान यह भी है कि नवंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली में तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता हैं.

 

राजस्थान में मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में आने वाले कुछ दिन शुष्क और साफ मौसम रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता हैं. यहां दिवाली के दिन साफ मौसम और धूप का असर देखने को मिलेगा. अगले सप्ताह से मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना हैं.

 


 

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती हैं.

 

उत्तर भारत में ठंड का असर

उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 नवंबर के बाद से झारखंड और अन्य उत्तरी राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती हैं. ठंड के बढ़ते असर के साथ सुबह और शाम के तापमान में कमी महसूस हो रही हैं.

 

त्योहार में बारिश डाल सकती है खलल

पूरे देश में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है और लोगों ने अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट और दीयों से सजाया हुआ है लेकिन कई राज्यों में मौसम का बिगड़ा मिजाज इस त्योहार में बाधा डाल सकता हैं. झारखंड और दक्षिणी राज्यों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए वहां के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता हैं. दिवाली के अवसर पर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिससे विशेष रूप से दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में सतर्कता बरतनी चाहिए. वहीं उत्तरी क्षेत्रों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं.

 
अधिक खबरें
गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में किया शानदार प्रदर्शन, 720 में से 639 अंक प्राप्त कर बने झारखंड टॉपर
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 9:44 PM

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है. हिमांशु ने 720 में से 639 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 134 हासिल की है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है.

रिम्स पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो, आत्महत्या की कोशिश करने वाले पंचायत सचिव सुखलाल महतो से की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:27 PM

डुमरी विधानसभा के पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. घटना के बाद उन्हें तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सुखलाल महतो ने आत्महत्या से पहले अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई. डुमरी विधायक जयराम महतो रिम्स पहुंचे और उन्होंने सुखलाल महतो की हालत का जायजा लिया.

खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:09 PM

रांची के खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास से 01 देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.

CM हेमंत सोरेन से सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:26 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ सोनाझारिया मिंज को यूनेस्को की को-चेयर पर्सन नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि डॉ० सोनाझारिया मिंज यूनेस्को की सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए आदिवासी भाषा, संस्कृति, विरासत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को मजबूती प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समस्त झारखंडवासी एवं विशेष तौर पर आदिवासी समुदाय की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं. यह राज्य के आदिवासी समुदायों के लिए बहुत गर्व की बात है कि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य से आदिवासी समुदाय के मुद्दे, उनके आत्मनिर्णय के अधिकार एवं ज्ञान प्रणाली को वैश्विक मंच प्रदान होगा.

शहीद ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, CM और राज्यपाल ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:15 PM

सीआरपीएफ के ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन CRPF के 133 बटालियन के हेडक्वार्टर में किया गया. बता दें कि चाईबासा के जंगल में नक्सली अभियान के दौरान हुए आईडी ब्लास्ट में ASI सत्यवान कुमार सिंह घायल हुए थे. सत्यवान कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य सचिव, डीजीपी, पुलिस और CRPF के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.