Wednesday, Aug 13 2025 | Time 01:21 Hrs(IST)
देश-विदेश


Ambedkar Jayanti 2021: जानें क्यों मनाई जाती है आज के दिन अंबेडकर जयंती और इसका महत्व

अंबेडकर जयंती आज
Ambedkar Jayanti 2021: जानें क्यों मनाई जाती है आज के दिन अंबेडकर जयंती और इसका महत्व

देशभर में आज संविधान के निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है.आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है.31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 


भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. देश की आजादी से लेकर कानूनी संरचना को विकसित करने में उनकी भूमिका अहम थी, जिसका स्मरण लोग उनके जन्मदिवस पर करते हैं. बता दें कि देश से जाति प्रथा जैसी कुव्यवस्था को हटाने के लिए बाबासाहेब ने तमाम आंदोलन किये थे. एक दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. अंबेडकर ने अपने बचपन में भी कई यातनाएं झेली थीं जिनका गहरा असर उनके व्यक्तित्व पर पड़ा.

 

सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में इस दिन को मनाया जाता है. इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया. पूरे विश्व में उनके मानवाधिकार आंदोलनों, उनकी विद्वता जानी जाती है.

 

इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों और देश के बौद्ध विहारों में उनकी जयंती मनाई जाती है और उनके विचारों को स्मरण कर नमन किया जाता है. सिर्फ यही नहीं, हर साल भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व दूसरे गणमान्य लोग उनके योगदान को याद करते हैं. उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित किये जाते हैं.

 

खासकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में उनकी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. कई सामाजिक संगठनों में उनसे जुड़े प्रश्नों के आधार पर क्विज, परिचर्चा, वाद-विवाद, भाषण, निबंध जैसी कई प्रोग्राम होते हैं. इसके अलावा, कई जगहों पर सांस्कृतिक आयोजन जैसे कि नृत्य-गायन, चित्रकारी, नाटक आदि प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं.

 


 
अधिक खबरें
Artificial Intelligence: पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष AI में 107 फीसदी ज्यादा हुए नामांकन
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:00 AM

एआई का प्रयोग दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, अब एआई के जरिए कई कामों को किया जा रहा है, सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में एआई को अब भविष्य के रुप में देखा जाने लगा है.

Oral Cancer Risk: आप भी हैं गांजा पीने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकता है मुंह का कैंसर, रिसर्चर ने बताया
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:27 AM

गांजा कई देशों में लीगल है, लेकिन इससे इसका दुष्परिणाम में कमी नहीं आ सकता. भारत में 1985 में NDPS एक्ट के तहत चरस व गांजे पर प्रतिबंध लगाया गया है.

प्रेमी संग भागी बेटी, परिवार वालों ने करवाया श्राद्धकर्म, बंटवा दिए 250 शोकपत्र
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 AM

यूपी के ललितपुर से बड़ी हैरान करने वाली खबर है जहां एक जीवित बेटी को मृत घोषित कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया. परिवार वालों ने शोकपत्र छपवा कर समाज में बंटवाया और तेरहवीं का आयोजन भी किया.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली विधानसभा के दरवाज़े आम जनता के लिए खुलेंगे, बिना टिकट ऐसे मिलेगी एंट्री
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 2:27 PM

दिल्ली विधानसभा के दरवाजे आम जनता के लिए खुलेंगे. दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने 14-15 अगस्त को पहली बार आम लोगों के लिए परिसर को खोलने का ये विशेष फैसला लिया हैं. मतलब दिल्ली विधानसभा 14 और 15 अगस्त को आम जनता के लिए

Yashwant Sinha Case: जस्टिस यशवंत वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी, लोकसभा स्पीकर को सौंपेंगे रिपोर्ट
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 2:06 PM

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया हैं. यह कदम जस्टिस वर्मा को पद से हटाने के लिए लाए गए महाभियोग प्रस्ताव के बाद उठाया गया है, जिस पर 146 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. यह कमेटी आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंपेगी.