झारखंडPosted at: मई 01, 2025 आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार अमार यसार को 9 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार अमार यसार को कोर्ट लाया गया और उसे ATS की विशेष कोर्ट में पेश किया गया हैं. जहां अमार यसार को कोर्ट ने 9 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं. .
बता दें कि बुधवार को धनबाद से एटीएस ने अमार यसार को गिरफ्तार किया गया था. और इससे पहले 4 आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी का कनेक्शन हिज्ब उत तहरीर आतंकी संगठन से है. हिज्ब उत तहरीर आतंकी संगठन जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों के अंजाम देने और धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर ATS ने बड़ी कार्रवाई की हैं.