कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क:- ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत द्वारा 18 अगस्त 2024 रविवार को ड्राइवर सम्मान महासम्मेलन का आयोजन धान मंडी हनुमानगढ़ राजस्थान में किया गया था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुरेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद कासिम राजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सरताज सहित भारत व झारखंड, केरल, तमिलनाडु, बिहार, बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडीशा आदि राज्यों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे. सुबह 10 बजे संघ सदस्यों ने रैली निकाली, जो मेन टैक्सी स्टैंड अंडरपास से भगत सिंह चौक से होती हुई धान मंडी, हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंची. जहां सभा का आयोजन हुआ. सभा में राष्ट्रवाद ड्राइवर आयोग, 1 सितंबर राष्ट्रीय समाज दिवस सहित 29 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार तथा राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षित कराया गया. इस कार्यक्रम के तहत सात राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को शील्ड और साम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. हर राज्यों के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मेडल के साथ राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अवतार सिंह को शील्ड और साम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंच पर बोकारो जिला अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव, उपाध्यक्ष जियाउद्दीन खान, धनबाद जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने सराहनीय सहयोग किया.
कार्यक्रम से लौट कर धनबाद रेलवे स्टेशन पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह तथा बोकारो जिला अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने बताया कि ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने यह शील्ड, मेडल उन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को प्रदान किया गया, जिन्होंने इमानदारी पूर्वक संगठन और ड्राइवर समाज के लिए तन-मन-धन देकर कम समय में संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. कहा कि संघ भारत में 22 करोड़ ड्राइवरों की एक बुलंद आवाज है. अवतार सिंह ने कहा कि शील्ड और साम्मान पत्र झारखंड के सभी ड्राइवर्स का सम्मान है, जो संगठन के कार्यकर्ता है. संघ के सदस्य हैं. कहा कि यह सम्मान समाहित में कार्य करने के लिए मिला है. इससे हमें भविष्य में और भी सक्रियता की प्रेरणा मिलेगी.
इन राज्यों को मिला शील्ड व सामान पत्र-
अवतार सिंह ने कहा कि बेहतर तरीके से संघ को मजबूत बनाने में अग्रिणी भूमिका निभाने वाले सात प्रदेश के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, मध्य प्रदेश तथा केरला शामिल है.
1 सितंबर को मनाया जाएगा ड्राइवर सम्मान दिवस-
सिंह ने कहा कि 1 सितंबर को पूरे भारत वर्ष में जगह-जगह धूमधाम से राष्ट्रीय ड्राइवर सम्मान दिवस मनाया जायेगा. सभी तरह के वाहन चालकों से अपील किया कि वे अपने जगह 1 सितंबर को राष्ट्र सम्मान दिवस अवश्य मनाये.