झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 आजसू पार्टी प्रदेशभर में करेगी झारखंड नवनिर्माण यात्रा, गोमिया विधानसभा से कल होगी शुरुआत
सुदेश महतो कल डुमरी और गोमिया विधानसभा में अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आजसू पार्टी झारखंड नवनिर्माण यात्रा का आयोजन करेगी. इसकी शुरुआत कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गोमिया विधानसभा से की जाएगी. इसके बाद यह यात्रा राज्य के विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित की जाएगी. गोमिया में आयोजित होने वाली यह यात्रा गोमिया हाई स्कूल से 1बी मार्केट होते हुए स्वांग डीएवी स्कूल तक जाएगी. इस यात्रा में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र की होगी शुरुआत
आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो कल डुमरी और गोमिया विधानसभा स्तरीय अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे. झारखंड नवनिर्माण यात्रा से पहले सुदेश महतो डुमरी के इसरी बाजार स्थित अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह गोमिया में आयोजित यात्रा में हिस्सा लेने के पश्चात गोमिया विधानसभा अंतर्गत पेटरवार में अपना आजसू 24×7 सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे. यह सेवा केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी.