अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को अमर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम में आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव गौतम कृष्ण सिहु, सुशील महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.सभी ने शहीद सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुल क्रांति का नेतृत्व किया था. उन्होंने "करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो" का नारा दिया था.महज अल्प आयु में दोनों वीरों ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया. उनके शौर्य और बलिदान को सदियों तक याद किया जाएगा.कार्यक्रम में हरिपद मांझी, रामस्वरूप मंडल, हलधर मांझी, सम्बत बड़ाइक, राजेश कुम्हार, अफरोज आलम, शक्ति महतो, संतोष मंडल, शरद महतो, मनोहर महतो, आदेश महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.