न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संगठनात्मक मजबूती में जुटा आजसू इन दिनों युवाओं को पार्टी में शामिल करने में लगा है. इसके तहत मंगलवार 29 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू का मिलन समारोह आयोजित किया गया.. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने आजसू का दामन थामा. पार्टी में लगातार शामिल हो रहे युवाओं को देखकर पार्टी के नेताओं में खुशी दिखी..
पिछले विधानसभा चुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद पार्टी में शामिल हो रहे युवाओं को देखकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर कई दूसरे दलों के समर्थक आजसू का दामन थाम रहे हैं. यह कोई चुनाव का समय नहीं है फिर भी पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग आजसू की ओर आकर्षित हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के आने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा..वही जो लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं वैसे चेहरों को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि राजनीति में लोगों का आना और जाना लगा रहता हैं
यह वक्त संघर्ष का है पार्टी के नवनिर्माण का है लेकिन कुछ लोगों को सरकार के साथ चलने की आदत लगी रहती है उन्हें पार्टी के वर्तमान कार्यक्रमों से मन नहीं लगेगा वह नया ठौर खोजेंगे यह चरित्र है वह नहीं बदलेगा.