न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया भर में तहलका मचा देने के बाद जब कोरोना का प्रकोप शांत होने लगा तब एक समस्या देखी जाने लगी कि युवाओं में अचानक मौत के कई केस सामने आने लगे. इसको लेकर अक्सर दावा किया जाता रहा कि कोरोना की वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है. देश की विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को उठाकर सरकार को कई बार घेरा है. यहां तक कि यह मुद्दा संसद में भी उठ चुका है. लेकिन ऐसी किसी सम्भावना को लेकर केन्द्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय नकारता रहा है. अब देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS और ICMR ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि युवाओं में अचानक हो रही मौतों की जिम्मेदार कोरोना वैक्सीन नहीं है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने गहन शोध के बाद जो रिपोर्ट सार्वजनिक की है, उसमें साफ-साफ कहा है कि युवाओं अचानक हो रही मौतों के लिए कोरोना वैक्सीन जिम्मेदार नहीं है. मंत्रालय ने साफ कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित इससे किसी को भी किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
ICMR के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) का भी कहना है कि यह सिर्फ कोविड वैक्सीन, बल्कि अन्य बीमारी से बचाव में भी कारगर है। वैक्सीन के बारे में जो गंभीर साइड इफेक्ट की बातें होती रही हैं, वह सिर्फ अफवाह है.
बता दें कि AIIMS और ICMR की यह ताजा रिपोर्ट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के एक बयान के बाद आयी है. जिसमें उन्होंने युवाओं में बढ़ रही मौतों की घटनाओं के लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया था. इतना ही नहीं, सिद्धारमैया ने कोरोना वैक्सीन के संभावित साइट इफैक्ट पर अध्ययन के लिए एक पैनल बनाने की भी बात की थी.