न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले इ बाद देशभर में गुस्से और डर का माहौल हैं. इस हमले की सबसे बड़ी मार पड़ी है पर्यटन उद्योग पर. खासकर कश्मीर जैसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन को लेकर लोगों में अब डर समा गया हैं. नतीजा ये है कि झारखंड की राजधानी रांची से कश्मीर जाने वाले यात्रियों ने अपने प्लान पर ब्रेक लगा दिया हैं.
फ्लाइट हो या ट्रेन, कश्मीर के टिकट कैंसिल
रांची से ट्रेवल करने वालों में कश्मीर अब टॉप चॉइस नहीं रहा. झारखंड चेंबर टूरिज्म समिति के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में ही 25 से ज्यादा परिवारों ने कश्मीर के फ्लाइट टिकट कैंसिल करवा दिए हैं. मई की छुट्टियों में कश्मीर का ट्रिप अब खतरे से खाली नहीं लग रहा. कश्मीर जाने वाले अधिकतर टिकट अब कैंसिल हो रहे है जबकि गर्मियों में यहां की वादियों की सैर करना लोगों की पहली पसंद रहती हैं.
2500 लोगों ने बनाया था प्लान, अब प्लान हुआ चेंज
राज्यभर से मई में करीब 2500 लोग फ्लाइट के जरिए कश्मीर जाने की योजना बना चुके थे लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदल रही हैं. पुराने टिकटों की कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है और नए बुकिंग्स लगभग ठप हैं.
अब कश्मीर नहीं शिमला-मनाली चलो
कश्मीर का नाम सुनते ही सैलानी पीछे हट रहे हैं. लेकिन ट्रैवल एजेंसियां इसे नुकसान की बजाय मौके में बदल रही हैं. एजेंसियों ने पर्यटकों को शिमला, मनाली और उत्तराखंड जैसे विकल्प सुझाने शुरू कर दिए हैं. लोग अब दूसरे पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे है पर कश्मीर का नाम सुनकर भी डर रहे हैं.
रेल टिकटों का हाल-बेहाल
रांची से कश्मीर जाने वाली ट्रेनों में पहले जहां वेटिंग लंबी थी, अब वहां सीटें खाली पड़ी हैं. रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन संजय अखोरी ने बताया कि करीब 90% टिकट कैंसिल हो चुके हैं. हर दिन सैकड़ों कॉल आ रहे है कि "क्या कश्मीर जाना सुरक्षित हैं?, टिकट कैंसिल कर दीजिए." अब तक 3000 से ज्यादा टिकट रद्द हो चुके हैं.