न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. इसका लाभ झारखंड की महिलाओं को मिल रहा है. इस कड़ी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे बढ़ाया है और अब वह ला रहे हैं- मंईयां बलवान योजना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस योजना को लाने के पीछे उद्देश्य है राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाना. उनकी सोच है कि वह राज्य की महिलाओं को 2500 रुपये की जो राशि दे रहे हैं, वह न तो बैंकों में पड़ी रहे और न ही उसका दुरुपयोग हो. उन पैसों का सदुपयोग करने के लिए ही हेमंत सोरेन मंईयां बलवान योजना ला रहे हैं.
हेमंत सोरेन नयी योजना से ऐसे पहुंचाएंगे महिलाओं को लाभ
खबर है कि जोहार योजना के तहत हेमंत सरकार महिलाओं को राशि उपलब्ध कराएगी. यह राशि महिलाओं के लिए स्टार्टअप पूंजी का काम करेगी. इस राशि का उपयोग वित्तीय संसाधनों की कमी पूरी करने के लिए किया जा सकेगा. जैसे- अगर किसी महिला को कोई दुकान खोलना हो, मुर्गी पालन करना है, खेती-बारी से रोजगार को बढ़ाना हो, तो इन सबके लिए विभिन्न रूपों से मदद कर सकती है. इसमें ग्रामीण विकास विभाग भी मदद करेगा.
32 लाख महिलाओं को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
हेमंत सोरेन की इस योजना का लाभ करीब 32 लाख महिलाएं को मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि मंईयां सम्मान की राशि बैंकों में निष्क्रिय न पड़ी रहे, उससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था चलती रहनी चाहिए. महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी तो उनकी उद्यमशीलता विकसित होगी. छोटे कारोबार से शुरुआत करने के बाद बढ़े उद्योग में बढ़ने की दिशा में यह एक सार्थक कदम साबित हो सकता है. इस योजना से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को निश्चित तौर पर और भी लाभ पहुंचेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र शुरू होते ही 'ऑपरेशन' में लगा विपक्ष, हंगामों के बीच आगे बढ़ रहा सत्र