न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए विधायक जयराम महतो ने एक बड़ी पहल की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की ऐसी महिलाएं, जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है और आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, उन्हें वे हर माह 1,000 रुपये की पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे और यह सहायता अपने वेतन से दी जाएगी.
विधायक ने जताई संवेदना, वेतन से करेंगे सहयोग
एक साक्षात्कार में विधायक जयराम महतो ने कहा कि ऐसी कई महिलाएं हैं जो विधवा हो चुकी हैं और अब परिवार की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही हैं. हमारी सोच है कि उन्हें हर महीने 1,000 रुपये की सहायता अपने वेतन से दी जाए. यह एक ऐतिहासिक कदम होगा. उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य योजना जल्द शुरू की जाएगी और जरूरतमंद महिलाओं की पहचान कर सहायता दी जाएगी.
पहले भी वेतन का कर चुके हैं सामाजिक उपयोग
यह पहली बार नहीं है जब विधायक जयराम महतो ने अपने वेतन का उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए किया है. 8 जुलाई को उन्होंने अपने तीन माह के वेतन का 75% खर्च कर “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया, जिसमें डुमरी क्षेत्र के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों सम्मानित कराया गया. टॉपर्स को लैपटॉप और टैबलेट दिए गए, जबकि अन्य मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.