न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लव मैरेज करने के बाद युवक के साथ ऐसी घटना घटी कि उसे अपना घर चलाने के लिए अपनी ही प्रेमिका का जेवर बेचने को हो गए मजबूर. लव मैरेज के बाद युवक की नौकरी भी छिन गई उसके बाद वो दिनोंदिन कर्जे में डूबता चला गया. इसके बाद युवक ने क्राइम करने का मन बना लिया था. बता दें कि रिटायर्ड अफसर के बेटे को पुलिस ने चैन लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आईटीबीपी के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेट का बेटा है. पुलिस ने बताया कि प्रेम विवाह करने के बाद आरोपी खर्च का वहन नहीं कर पा रहा था इसके लिए उसने चेन स्नेचिंग का काम शुरु कर दिया. एसओ कुंदन राम ने बताया कि 25 मई को बाला वाल में बुजुर्ग महिला की चेन छीन कर फरार हो गया. सीसीटीवी खंगालने के बाद पता चला महिला बुद्धा चौक के पास बस पर सवार थी. आरोपी भी महिला के साथ सिटी बस पर चढ़ा था और जहां महिला उतरी लड़का भी वहीं उतरी. वहां से उतर कर आरोपी गांधी पार्क बिना नंबर प्लेट वाले स्कूटी से पहुंचा था. फिलहाल आरोपी युवक को गांधीपार्क से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कुछ दिन पहले पंजाब के मोहाली लाइन होटल में काम करता था, वहां काम छुटा तो देहरादून आ गया था, पत्नी को बता रखा था कि वहां नौकरी करता है, आरोपी प्रत्येक दिन घर से स्कूटी लेकर निकलता दिनभर गांधी पार्क में बैठ शाम में घर वापस जाता था. आरोपी ने घर चलाने को लेकर कई लोन लिए आनलाइन, शेयर मार्केट में भी पैसा लगाया, इसके बाद उसका संकट गहराता चला गया, रोजगार न मिलने पर संकट गहराता चला गया. फिर आरोपी संजय राय ने अंत में चेन लूटने की योजना बनाया.