न्यूज़11 भारत
रांची: हाल में ही कई बड़ी कम्पनियां जैसे गूगल, मेटा, विप्रो ने अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. और इस बात की खबर उनके कर्मचारियों को नहीं मिली थी कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा मिली. तो वहीँ अब भारत की दूसरी बड़ी कंपनी इनफ़ोसिस ने भी अपनी 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने एक टेस्ट आयोजित किया जिसमें (Fresher Assessment) में फेल हुए एम्प्लोय को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. हालांकि कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त 2022 में कंपनी में काम कर रहे एक फ्रेशेर ने कहा कि मैंने पिछले साल अगस्त में इनफ़ोसिस में काम करना शुरू किया था. मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. मेरी टीम के 150 में से सिर्फ 60 लोगों ने Fresher Assessment में पास किया था, बाकि हम सभी को 2 हफ्ते पहले ही टर्मिनेट कर दिया था. और साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले बैच फ्रेशेर में से टेस्ट में फेल होने के बाद तक़रीबन 85 फ्रेशेर को निकाल दिया गया था.
इन्फोसिस ने किया 600 फ्रेशेर को बर्खास्त
आपको जानकारी दें, कि इन्फोसिस ने अपने इंटरनल टेस्ट के द्वारा फेल हुए 600 फ्रेशेर को नौकरी से निकाल दिया था. दो हफ्ते पहले हुए फ्रेशेर टेस्ट में फेल होने के बाद 208 फ्रेशेर को निकाल दिया था.
इनफ़ोसिस ने जारी किया तीसरी तिमाही के नतीजे
हाल में ही कंपनी ने अपनी तीन महीने में एक बार होने वाले फ्रेशेर टेस्ट का रिजल्ट जारी किया था और इसके साथ ही कंपनी ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3.2% से बढ़कर 5,360 करोड़ रूपये हो गए जो की मार्किट के हिसाब से कम है.