झारखंडPosted at: फरवरी 01, 2022 अधिवक्ता नेहा पांडे ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव को लिखा पत्र, मामले पर कार्रवाई करने की मांग की
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता नेहा पांडे ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया है कि झारखंड उच्च न्यायालय में अभ्यास कर रहे अधिवक्ता सुमित गडोदिया उच्च न्यायालय और ट्रिब्यूनल बिल्डिंग के समक्ष पेश हुए. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के एक फरवरी तक अधिवक्ताओं को कोर्ट के कार्यों से दूर रहने के आदेश के बावजूद सुमित इन सब में संलिप्त थे. मैंने इस निर्देश का पालन किया है. वहीं दूसरी ओर न्यायालय को गुमराह करने के लिए उनके द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. नेहा पांडे ने इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.