रांची: यूनिवर्सिटी पॉलिटेकनिक बीआईटी, मेसरा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग Open round (Against Vacant Seats) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 6 सेमेस्टर के कोर्स में सभी कोटि के इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. संस्थान की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2021 की संध्या 5 बजे तक है. मेरिट लिस्ट 20 सितंबर को जारी किया जाएगा. जबकि, साक्षात्कार और चयन सूची 21 सितंबर को जारी होगा. एडमिशन की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई है. एडमिशन से संबंधित ज्यादा जानकारी लेने व एडमिशन फॉर्म संस्थान के वेबसाइट univpoly.bitmesra.ac.in पर online भरा जा सकता है. कोविड महामारी कि स्थिति में अगर कुछ परिवर्तन होता है तो उसकी जानकारी भी website पर उपलब्ध कराई जाएगी. यह सूचना विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक के निदेशक और आदिवासी कल्याण आयुक्त ने संयुक्त रूप से जारी की है. मालूम हो कि विश्वविद्यालय पॉलिटेकनिक, मेसरा झारखंड सरकार के कल्याण विभाग व बीआईटी, मेसरा का एक संयुक्त कार्यक्रम है. यह पूर्णतः आवासीय संस्थान है.
इन कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- कम्प्यूटर इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
यह है निर्धारित शैक्षणिक योग्यता
6 में से किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है. इसके तहत 2019, 2020 या 2021 में मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही गणित एवं विज्ञान के प्राप्तांक का प्रतिशत अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ी जाति के लिए 60 प्रतिशत या ज्यादा, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लिए 45 प्रतिशत या ज्यादा, आदिम जनजाति के लिए 35 प्रतिशत या ज्यादा रखा गया है. सभी श्रेणी के छात्रों का चयन विज्ञान व गणित में प्राप्तांक के जोड़ का प्रतिशत के आधार पर होगा.
झारखंड के निवासी ही कर सकते हैं आवेदन
इन सभी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन सिर्फ झारखंड के निवासी ही कर सकते हैं. दरअसल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निर्गत पत्र संख्या 19.07.2019 के अनुसार अंचलाधिकारी (CO) अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑनलाइन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा.
30 जून 2021 तक यह होनी चाहिए अधिकतम आयु
- सामान्य कोटि एवं अन्य पिछड़ी जाति के लिए 19 वर्ष निर्धारित की गई.
- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लिए 24 वर्ष निर्धारित की गई.