झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 फॉरच्यूनर कार से कुचलकर तीन की जान लेने वाले आरोपी आदर्श राज को नहीं मिली राहत, याचिका की अर्जी खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फॉरच्यूनर कार से कुचलकर तीन की जान लेने वाले आरोपी आदर्श राज को राहत नहीं मिलीं है. न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने की कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका की अर्जी खारिज कर दी है. 11 अगस्त को हरमू BJP कार्यालय के समक्ष भीषण सड़क दुर्घटना हुआ था. आदर्श राज नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान उसने दो कार समेत मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर डिवाइडर क्रॉस कर रहे दो बच्ची समेत 5 को कुचल दिया था. जिससे तीन की मौके पर मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्ची समेत एक महिला की मौत हुई थी. सभी रेस्टोरेंट से खाना खाकर घर लौट रहे थे.