झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 कुरकुरे हत्याकांड मामले में आरोपी अरमान ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी अरमान ने कोर्ट में सरेंडर किया है. उसने रांची सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि, 10 अगस्त को साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना के बाद इलाका तनावपूर्ण हो गया था. आक्रोशित परिजनों ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम के दफ्तर और उनके भाई के घर में तोड़फोड़ की थी. मोहम्मद असलम पर जेल से साजिश रचकर हत्या कराने का आरोप है.