न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रानौत लोकसभा चुनाव 2024 में अपना भाग्य अजमा सकते हैं. काफी दिनों से अक्षय और कंगना को राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे हैं. जिस तरह बेबाकी से कंगना अपनी बातों को विभिन्न माध्यमों से रख रही हैं उससे बहुत दिनों से सत्ता की गलियारों में चर्चा थी कि कंगना राजनीति में सकती है. बता दें, कंगना सिनेमा जगत के सफल चेहरों में एक है.
अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नजदीकी किसी से छिपी नहीं है ऐसे में बहुत समय से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अक्षय कुमार सिनेमा में सफलता के बाद राजनीति में भी अपना किस्मत आजमाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और कंगना रनौत की नजदीकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है इसलिए वे दोनों बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी अक्षय कुमार को दिल्ली से लोकसभा में टिकट दे सकती है. इसके अलावा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे. अगर ऐसा होगा तो दिल्ली की राजनीति एकदम सी बदल जाएगी क्योंकि अक्षय कुमार बीजेपी के वर्षों से समर्थक रहे हैं बीजेपी इस बार लोकसभा में अपने दम पर 370 सीट जितने का लक्ष्य रखा और इसके लिए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके तहत नरेंद्र मोदी – वाराणसी से, स्मृति ईरानी- अमेठी से, राजनाथ सिंह- लखनऊ से, पवन सिंह – आसनसोल से, अमित शाह- गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.