न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद में पुलिस ने धीरज रवानी हत्याकांड मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र का है. बता दें, बीते 13 सितंबर को धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र के ऊपर मंदरा में फायरिंग की घटना हुई थी. फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी थी. इस मामले में बरोरा पुलिस ने आरोपी टिंकू ठाकुर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला
बीते 13 सितंबर को धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के ऊपर मंदरा में स्थानीय शंकर मुखिया का ड्राइवर धीरज रवानी को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी. जिसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी टिंकू ठाकुर को पुलिस 2 पिस्टल, 3 खोखा के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पूछताछ में आरोपी टिंकू ठाकुर ने बताया कि उसकी बहन के साथ धीरज रवानी का अवैध संबंध था. उसे इस बात का पता 15 दिन पहले चला था. यही वजह से उसने धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी.