न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्रवाई तेज हो गई है. मामले में एसीबी के डीजी और DGP अनुराग गुप्ता एसीबी कार्यालय पहुंचे हैं. वह लगभग दो घंटे तक एसीबी कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने शराब घोटाले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली.
डीजी एसीबी ने पूरे मामले की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए. बता दें कि मामले में ACB ने अब तक कारवाई करते हुए विनय कुमार चौबे सहित पांच को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसीबी मुख्यालय IAS विनय कुमार चौबे, उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह, JSBCL के वर्तमान जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास और तात्कालीन जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और एजेंसी के लोकल कर्मी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. शराब घोटाले से जुड़े 100 करोड़ से ऊपर के गड़बड़ का आरोप है.