Thursday, May 8 2025 | Time 00:14 Hrs(IST)
झारखंड


गोवा से आए शिक्षाविदों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में की मुलाकात

गोवा से आए शिक्षाविदों ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में की मुलाकात

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत गोवा से आए शिक्षाविदों ने राज भवन में भेंट की. विदित हो कि ये शिक्षाविद रांची विश्वविद्यालय, रांची के शैक्षणिक भ्रमण पर आए हुए हैं. राज्यपाल ने शिक्षाविदों से संवाद के क्रम में राज्य में उच्च शिक्षा को और गुणात्मक व प्रभावी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा मिले, ताकि वे प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि वे शैक्षणिक मानकों के अनुपालन और सत्रों के नियमितीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रयास कर रहे हैं.

 

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और समाजोत्थान का आधार भी है. उच्च शिक्षा संस्थानों को ऐसा वातावरण विकसित करना चाहिए, जहाँ शोध, नवाचार और मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा मिले. उन्होंने  कहा कि विद्यार्थियों को समसामयिक चुनौतियों से निपटने के लिए अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक दक्षताओं से भी संपन्न किया जाना आवश्यक है. 

 


 
अधिक खबरें
डोरंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 9:38 PM

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मकान मालिक का परिजन ही निकला. किराएदार की बच्ची के साथ आरोपी ने गन्दी हरकत की थी. मामले में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बच्ची की मां मकान मालिक के परिजनों के भरोसे ही बच्ची को उनके पास छोड़कर काम पर जाती थी. जिसका फायदा उठा आरोपी ने बच्ची को बनाया शिकार.

भारतीय सेना पर भारतीयों को गर्व है: सुधीर श्रीवास्तव
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:37 PM

पाकिस्तान को घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने पर अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय सेना पर हम सब भारतीयों को गर्व है. श्रीवास्तव ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमारे पर्यटक साथियों को मार गिराया था और सभी का शव 23 अप्रैल को उनके घर पहुंचा था और उस दिन से ठीक तेरहवीं (तेरही) के दिन भारत ने पाकिस्तान और पी ओ के में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. ऑपरेशन सिंदूर से हम उन सभी माताओं और बहनों के कलेजा को ठंडक पहुंचा होगा जब उनके प्रियजन के तेरही के दिन ही उनके प्रियजन का मौत का बदला लिया गया.भारतीय सेना का जितना भी प्रशंसा किया जाए वह कम है आज का नया भारत और सेना पर पूरे भारत वासी झूम रहे हैं.

DGP अनुराग गुप्ता ने की Onshore Security Coordination Committee की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:30 PM

आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की अध्यक्षता में 23वीं Onshore Security Coordination Committee (OSCC) की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में ओएनजीसी, आईओसीएल एवं गेल के झारखण्ड में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान एवं आपसी समन्वय से संबंधित बातों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

सीआरपीएफ जवान के शव पैतृक गांव चपुवाडीह पहुंचते ही गांव हुआ गमगीन, पूरा गांव में शोक की लहर
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 8:20 PM

सीआरपीएफ जवान कालेश्वर दास की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी.. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चपुआडीह लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.. सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की. द्वितीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार यादव और सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह ने उन्हें सलामी दी.

जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 4 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:35 PM

जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में 4 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दीये गए हैं. अपर न्याययुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने ट्रायल फेस कर रहे आरोपी मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद साहिल और मोहम्मद हंजिला को साक्ष्य के अभाव में बरी किया. जानलेवा हमला का मामला 28 जनवरी 2022 की है.