सागर कुमार/न्यूज 11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: जे.एम. कॉलेज भुरकुंडा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर नगर मंत्री अभिनव यदुवंशी, नगर सह मंत्री पिंटू मुंडा सहित सागर कुमार, महावीर कुमार, लकी सोनी और नैना कुशवाहा उपस्थित रहे.
कार्यकर्ताओं ने छात्रों को एबीवीपी के उद्देश्यों व गतिविधियों से अवगत कराया और शिक्षा, राष्ट्र निर्माण तथा सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. सदस्यता अभियान के दौरान कॉलेज परिसर में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: टैरिफ प्रकरण में ट्रंप को दोहरा झटका, नाराज सांसद प्रस्ताव लाने की तैयारी में, कोर्ट ने तो टैरिफ थोपने को कह दिया अवैध!