न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया में इन दिनों कई ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर लोग या तो हैरान रह जाते हैं या फिर हंस-हंसकर थक जाते है. बात करें प्रेमी-प्रेमिका की तो इन दिनों ऐसे कई किस्से सोशल मीडिया में देखने और सुनने को मिलता है जिसमें वे एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है. अब हम आपको एक वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है उसके बारे बताने जा रहे हैं. दरअसल यह मामला राजस्थान का है जहां एक प्रेमी सबसे छिपकर अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंचता है मगर उसे परिवार वालों ने पकड़ लिया..आप समझ सकते हैं कि परिवार वालों के पकड़े जाने के बाद उस प्रेमी की क्या हालत रही होगी...
रिपोर्ट्स के अनुसार, आधी रात को एक प्रेमी खुद को सबसे बचते-बचाते हुए अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर की तरफ चल पड़ा. लेकिन पालतू कुत्तों को उसकी आहट का एहसास हुआ और वे जोर-जोर से भौंकने लगे. इसपर वह हड़बड़ाते हुए प्रेमिका की घर तक किसी तरह पहुंच गया. और वह प्रेमिका के कमरे में घुस गया. लेकिन पालतू कुत्तों के भौंकने की वजह से प्रेमिका के घर के सभी सदस्य जाग गए. उन्हें लगा शायद घर में चोर घुस आया होगा. तभी कुत्ते इतने जोर-जोर से भौंक रहे हैं. इसके बाद परिवारवालों ने पूरे घर की तलाशी लेनी शुरू की. इधर प्रेमिका अपने प्रेमी को छिपाने की तरकीब सोचने लगी कि परिवार वालों से उसे कैसे छिपाए. इसपर उसे पास पड़ी कूलर पर पड़ी जिसके बाद क्या था. प्रेमिका ने प्रेमी को कूलर के अंदर बिठाकर छुपा दिया.
इधर, परिवार के सभी सदस्य लड़की के कमरे की तरफ दौड़े तो उन्होंने देखा कि वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है. इसपर परिजनों को थोड़ा शक हुआ. वे लड़की के रूम में सामानों को टटोलते हुए जांच-पड़ताल करने लगे. जिसके बाद सबकी नजर एक कोने में पड़ी कूलर पर गई. उन्होंने कूलर को खींचते हुए उसके पीछे के हिस्से को सामने किया. जैसा ही उन्होंने ऐसा किया वे सभी हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि कूलर के अंदर एक युवक छिपकर बैठा हुआ है. फिर क्या था. परिजनों ने उसे कूलर से खिंचकर बाहर निकाला और उसके बाद प्रेमिका यानी लड़की और उस युवक पर डांट की बौछार शुरू कर दी. हालांकि यह वायरल वीडियो कितना पुराना है और यह मामला राजस्थान के कौन से शहर का है, इसका अबतक पता नहीं चल सका है.
खबर के अनुसार, प्रेमी युवक को प्रेमिका के परिवार वाले जानते थे. इस वायरल वीडियो में एक महिला राजस्थानी भाषा में यह कहते सुना जा सकता है जिसमें वह कह रही है की युवक की पत्नी उसे खोज रही है. इससे यह पता चलता है कि युवक पहले से शादीशुदा है. कूलर से युवक को बाहर निकालने के बाद वह महिला लड़की और उस युवक को खरीखोटी सनाने लगती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो से पता चला कि प्रेमी शख्स को प्रेमिका के घर वाले जानते थे. वहीं इस वायरल वीडियो में एक महिला राजस्थानी भाषा में ये बोलते हुए सुनी जा सकती है कि इस शख्स यानी की प्रेमी की पत्नी उसे ढूंढ रही है. इससे मालूम होता है कि वो शादीशुदा है. वहीं परिवार की महिला इन दोनों को खरीखोटी सुनाने लगती है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स काफी आ रहे है. वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि ट्रिक काम ना आई..पकड़ा गया.