राज वर्मा/न्यूज11 भारत
गोमिया/डेस्कः- गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग में दोपहर का बाइक से ससुराल जा रहा युवक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया मे भर्ती कराया गया. लेकिन प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि गोमिया थानांतर्गत ढेन्ढे गांव निवासी मल्लू यादव का पुत्र बिनोद यादव गुरुवार की दोपहर बाइक से अपने ससुराल हजारी पंचायत के गैरवाडीह जा रहा था. इसी दौरान स्वांग में डीएवी स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया.
बोकारो सदर अस्पताल में भी युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिसे देखते हुए परिजन इलाज के लिए रांची रिम्स ले गए हैं. इधर गोमिया थाना पुलिस घटना की छानबीन व अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है.